मत्ती की बाइबिल 9:5
यीशु क्षमा करता है और ठीक करता है
मत्ती की बाइबिल 9:5
सहज क्या है? यह कहना, ‘तेरे पाप क्षमा हुए’, या यह कहना, ‘उठ और चल फिर।’
आसन्न आयतें
पिछली आयत
मत्ती की बाइबिल 9:4
यीशु ने उनके मन की बातें जानकर कहा, “तुम लोग अपने-अपने मन में बुरा विचार क्यों कर रहे हो?
अगली आयत
मत्ती की बाइबिल 9:6
परन्तु इसलिए कि तुम जान लो कि मनुष्य के पुत्र को पृथ्वी पर पाप क्षमा करने का अधिकार है।” उसने लकवे के मारे हुए से कहा, “उठ, अपनी खाट उठा, और अपने घर चला जा।”