पूरा अध्याय पढ़ें
यहोवा ने मूसा से कहा,
उनकी यह विनती मूसा ने यहोवा को सुनाई।
“सलोफाद की बेटियाँ ठीक कहती हैं; इसलिए तू उनके चाचाओं के बीच उनको भी अवश्य ही कुछ भूमि निज भाग करके दे, अर्थात् उनके पिता का भाग उनके हाथ सौंप दे।