पूरा अध्याय पढ़ें
यह आज्ञा पाकर मूसा ने यहोवा के कहे अनुसार उनको गिन लिया।
“लेवियों में से जितने पुरुष एक महीने या उससे अधिक आयु के हों उनको उनके पितरों के घरानों और उनके कुलों के अनुसार गिन ले।”
लेवी के पुत्रों के नाम ये हैं, अर्थात् गेर्शोन, कहात, और मरारी।