पूरा अध्याय पढ़ें
मेरी आज्ञाओं को मान, इससे तू जीवित रहेगा, और मेरी शिक्षा को अपनी आँख की पुतली जान;
हे मेरे पुत्र, मेरी बातों को माना कर, और मेरी आज्ञाओं को अपने मन में रख छोड़।
उनको अपनी उँगलियों में बाँध, और अपने हृदय की पटिया पर लिख ले।