भजन - Bhajan 66
भगवान के लिए उत्साहित होकर चिल्लाओ
पैसम 66 भगवान की प्रशंसा और धन्यवाद के जीवंत अभिव्यक्ति है। मधुरभाव से अभिव्यक्त करते हुए पैसमिस्ट सभी लोगों को भगवान के लिए जय का नारा लगाने, उसके नाम पर स्तुति गान करने, और उसके अद्वितीय कर्मों की प्रशंसा करने के लिए आमंत्रित करते हैं। पैसमिस्ट कठिनाई और अत्याचार से मुक्ति की घटनाओं की याद करते हैं, और भगवान की शक्ति और वफादारी के साक्ष्य देते हैं।
1हे सारी पृथ्वी के लोगों, परमेश्वर के लिये जयजयकार करो;
2उसके नाम की महिमा का भजन गाओ;
3परमेश्वर से कहो, “तेरे काम कितने भयानक हैं!
4सारी पृथ्वी के लोग तुझे दण्डवत् करेंगे,

5आओ परमेश्वर के कामों को देखो;
6उसने समुद्र को सूखी भूमि कर डाला;
7जो अपने पराक्रम से सर्वदा प्रभुता करता है,
8हे देश-देश के लोगों, हमारे परमेश्वर को धन्य कहो,
9जो हमको जीवित रखता है;
10क्योंकि हे परमेश्वर तूने हमको जाँचा;
11तूने हमको जाल में फँसाया;
12तूने घुड़चढ़ों को हमारे सिरों के ऊपर से चलाया,
13मैं होमबलि लेकर तेरे भवन में आऊँगा
14जो मैंने मुँह खोलकर मानीं,
15मैं तुझे मोटे पशुओं की होमबलि,
16हे परमेश्वर के सब डरवैयों, आकर सुनो,
17मैंने उसको पुकारा,
18यदि मैं मन में अनर्थ की बात सोचता,
19परन्तु परमेश्वर ने तो सुना है;
20धन्य है परमेश्वर,