पूरा अध्याय पढ़ें
उसके फाटक दिन को कभी बन्द न होंगे, और रात वहाँ न होगी।
जाति-जाति के लोग उसकी ज्योति में चले-फिरेंगे, और पृथ्वी के राजा अपने-अपने तेज का सामान उसमें लाएँगे।
और लोग जाति-जाति के तेज और वैभव का सामान उसमें लाएँगे।