रोमियों किताब 11:14
इजरायल का अस्वीकृति और गैर-यहूदी पर्याप्ति
रोमियों किताब 11:14
ताकि किसी रीति से मैं अपने कुटुम्बियों से जलन करवाकर उनमें से कई एक का उद्धार कराऊँ।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
रोमियों किताब 11:13
मैं तुम अन्यजातियों से यह बातें कहता हूँ। जब कि मैं अन्यजातियों के लिये प्रेरित हूँ, तो मैं अपनी सेवा की बड़ाई करता हूँ,
अगली आयत
रोमियों किताब 11:15
क्योंकि जब कि उनका त्याग दिया जाना जगत के मिलाप का कारण हुआ, तो क्या उनका ग्रहण किया जाना मरे हुओं में से जी उठने के बराबर न होगा?