पूरा अध्याय पढ़ें
परन्तु “यदि तेरा बैरी भूखा हो तो उसे खाना खिला,
हे प्रियों अपना बदला न लेना; परन्तु परमेश्वर को क्रोध का अवसर दो, क्योंकि लिखा है, “बदला लेना मेरा काम है, प्रभु कहता है मैं ही बदला दूँगा।”
बुराई से न हारो परन्तु भलाई से बुराई को जीत लो।