रोमियों किताब 6:19

पाप के लिए मरा हुआ, भगवान के लिए जीवित।

रोमियों किताब 6:19

पूरा अध्याय पढ़ें

मैं तुम्हारी शारीरिक दुर्बलता के कारण मनुष्यों की रीति पर कहता हूँ। जैसे तुम ने अपने अंगों को अशुद्धता और कुकर्म के दास करके सौंपा था, वैसे ही अब अपने अंगों को पवित्रता के लिये धार्मिकता के दास करके सौंप दो।