ज़खरिया (Zechariah) 1:13
भगवान के पास वापस आने के लिए एक आवाज़
ज़खरिया (Zechariah) 1:13
और यहोवा ने उत्तर में उस दूत से जो मुझसे बातें करता था, अच्छी-अच्छी और शान्ति की बातें कहीं।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
ज़खरिया (Zechariah) 1:12
तब यहोवा के दूत ने कहा, 'हे सेनाओं के यहोवा, तू जो यरूशलेम और यहूदा के नगरों पर सत्तर वर्ष से क्रोधित है, इसलिए तू उन पर कब तक दया न करेगा?'
अगली आयत
ज़खरिया (Zechariah) 1:14
तब जो दूत मुझसे बातें करता था, उसने मुझसे कहा, 'तू पुकारकर कह कि सेनाओं का यहोवा यह कहता है, मुझे यरूशलेम और सिय्योन के लिये बड़ी जलन हुई है।