ज़खरिया (Zechariah) 11:10
अच्छे बकरे की भविष्यवाणी
ज़खरिया (Zechariah) 11:10
और मैंने अपनी वह लाठी तोड़ डाली, जिसका नाम अनुग्रह था, कि जो वाचा मैंने सब अन्यजातियों के साथ बाँधी थी उसे तोड़ूँ।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
ज़खरिया (Zechariah) 11:9
तब मैंने उनसे कहा, “मैं तुम को न चराऊँगा। तुम में से जो मरे वह मरे, और जो नष्ट हो वह नष्ट हो, और जो बची रहें वे एक दूसरे का माँस खाएँ।”
अगली आयत
ज़खरिया (Zechariah) 11:11
वह उसी दिन तोड़ी गई, और इससे दीन भेड़-बकरियाँ जो मुझे ताकती थीं, उन्होंने जान लिया कि यह यहोवा का वचन है।