ज़खरिया (Zechariah) 11:14
अच्छे बकरे की भविष्यवाणी
ज़खरिया (Zechariah) 11:14
तब मैंने अपनी दूसरी लाठी जिसका नाम एकता था, इसलिए तोड़ डाली कि मैं उस भाईचारे के नाते को तोड़ डालूँ जो यहूदा और इस्राएल के बीच में है।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
ज़खरिया (Zechariah) 11:13
तब यहोवा ने मुझसे कहा, “इन्हें कुम्हार के आगे फेंक दे,” यह क्या ही भारी दाम है जो उन्होंने मेरा ठहराया है? तब मैंने चाँदी के उन तीस टुकड़ों को लेकर यहोवा के घर में कुम्हार के आगे फेंक दिया।
अगली आयत
ज़खरिया (Zechariah) 11:15
तब यहोवा ने मुझसे कहा, “अब तू मूर्ख चरवाहे के हथियार ले-ले।