ज़खरिया (Zechariah) 12:4
आने वाले घेराबंदी की भविष्यवाणी
ज़खरिया (Zechariah) 12:4
यहोवा की यह वाणी है, उस समय मैं हर एक घोड़े को घबरा दूँगा, और उसके सवार को घायल करूँगा। परन्तु मैं यहूदा के घराने पर कृपा-दृष्टि रखूँगा, जब मैं अन्यजातियों के सब घोड़ों को अंधा कर डालूँगा।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
ज़खरिया (Zechariah) 12:3
और उस समय पृथ्वी की सारी जातियाँ यरूशलेम के विरुद्ध इकट्ठी होंगी, तब मैं उसको इतना भारी पत्थर बनाऊँगा, कि जो उसको उठाएँगे वे बहुत ही घायल होंगे।
अगली आयत
ज़खरिया (Zechariah) 12:5
तब यहूदा के अधिपति सोचेंगे, “यरूशलेम के निवासी अपने परमेश्वर, सेनाओं के यहोवा की सहायता से मेरे सहायक बनेंगे।'