ज़खरिया (Zechariah) 12:6
आने वाले घेराबंदी की भविष्यवाणी
ज़खरिया (Zechariah) 12:6
“उस समय मैं यहूदा के अधिपतियों को ऐसा कर दूँगा, जैसी लकड़ी के ढेर में आग भरी अँगीठी या पूले में जलती हुई मशाल होती है, अर्थात् वे दाहिने बाँए चारों ओर के सब लोगों को भस्म कर डालेंगे; और यरूशलेम जहाँ अब बसी है, वहीं बसी रहेगी, यरूशलेम में ही।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
ज़खरिया (Zechariah) 12:5
तब यहूदा के अधिपति सोचेंगे, “यरूशलेम के निवासी अपने परमेश्वर, सेनाओं के यहोवा की सहायता से मेरे सहायक बनेंगे।'
अगली आयत
ज़खरिया (Zechariah) 12:7
“और यहोवा पहले यहूदा के तम्बुओं का उद्धार करेगा, कहीं ऐसा न हो कि दाऊद का घराना और यरूशलेम के निवासी अपने-अपने वैभव के कारण यहूदा के विरुद्ध बड़ाई मारें।