ज़खरिया (Zechariah) 2:11
प्रभु के आगमन
ज़खरिया (Zechariah) 2:11
उस समय बहुत सी जातियाँ यहोवा से मिल जाएँगी, और मेरी प्रजा हो जाएँगी; और मैं तेरे बीच में वास करूँगा,
आसन्न आयतें
पिछली आयत
ज़खरिया (Zechariah) 2:10
हे सिय्योन की बेटी, ऊँचे स्वर से गा और आनन्द कर, क्योंकि देख, मैं आकर तेरे बीच में निवास करूँगा, यहोवा की यही वाणी है।
अगली आयत
ज़खरिया (Zechariah) 2:12
और तू जानेगी कि सेनाओं के यहोवा ने मुझे तेरे पास भेज दिया है। और यहोवा यहूदा को पवित्र देश में अपना भाग कर लेगा, और यरूशलेम को फिर अपना ठहराएगा।