दस्तीरे जफनिया 2:13
राष्ट्रों के लिए हानि
दस्तीरे जफनिया 2:13
वह अपना हाथ उत्तर दिशा की ओर बढ़ाकर अश्शूर को नाश करेगा, और नीनवे को उजाड़ कर जंगल के समान निर्जल कर देगा।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
दस्तीरे जफनिया 2:12
हे कूशियों, तुम भी मेरी तलवार से मारे जाओगे।
अगली आयत
दस्तीरे जफनिया 2:14
उसके बीच में सब जाति के वन पशु झुण्ड के झुण्ड बैठेंगे; उसके खम्भों की कँगनियों पर धनेश और साही दोनों रात को बसेरा करेंगे और उसकी खिड़कियों में बोला करेंगे; उसकी डेवढ़ियाँ सूनी पड़ी रहेंगी, और देवदार की लकड़ी उघाड़ी जाएगी।