१ इतिहास-गाथा 19:14
एमोनाइट्स और सीरियन शिकस्त.
१ इतिहास-गाथा 19:14
तब योआब और जो लोग उसके साथ थे, अरामियों से युद्ध करने को उनके सामने गए, और वे उसके सामने से भागे।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 19:13
तू हियाव बाँध और हम सब अपने लोगों और अपने परमेश्वर के नगरों के निमित्त पुरुषार्थ करें; और यहोवा जैसा उसको अच्छा लगे, वैसा ही करेगा।”
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 19:15
यह देखकर कि अरामी भाग गए हैं, अम्मोनी भी उसके भाई अबीशै के सामने से भागकर नगर के भीतर घुसे। तब योआब यरूशलेम को लौट आया।