१ इतिहास-गाथा 19:15
एमोनाइट्स और सीरियन शिकस्त.
१ इतिहास-गाथा 19:15
यह देखकर कि अरामी भाग गए हैं, अम्मोनी भी उसके भाई अबीशै के सामने से भागकर नगर के भीतर घुसे। तब योआब यरूशलेम को लौट आया।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
१ इतिहास-गाथा 19:14
तब योआब और जो लोग उसके साथ थे, अरामियों से युद्ध करने को उनके सामने गए, और वे उसके सामने से भागे।
अगली आयत
१ इतिहास-गाथा 19:16
फिर यह देखकर कि वे इस्राएलियों से हार गए हैं, अरामियों ने दूत भेजकर फरात के पार के अरामियों को बुलवाया, और हदादेजेर के सेनापति शोपक को अपना प्रधान बनाया।