पूरा अध्याय पढ़ें
जब शाऊल ने देखा कि वह बहुत बुद्धिमान है, तब वह उससे डर गया।
और दाऊद अपनी समस्त चाल में बुद्धिमानी दिखाता था; और यहोवा उसके साथ-साथ था।
परन्तु इस्राएल और यहूदा के समस्त लोग दाऊद से प्रेम रखते थे; क्योंकि वह उनके आगे-आगे आया-जाया करता था।