प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 1:17
यीशु का उच्चारण और मत्थियास का चयन
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 1:17
क्योंकि वह तो हम में गिना गया, और इस सेवकाई में भी सहभागी हुआ।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 1:16
“हे भाइयों, अवश्य था कि पवित्रशास्त्र का वह लेख पूरा हो, जो पवित्र आत्मा ने दाऊद के मुख से यहूदा के विषय में जो यीशु के पकड़ने वालों का अगुआ था, पहले से कहा था।
अगली आयत
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 1:18
(उसने अधर्म की कमाई से एक खेत मोल लिया; और सिर के बल गिरा, और उसका पेट फट गया, और उसकी सब अंतड़ियाँ निकल गई।