उपद्रवि (Upadravi) 33:13
मूसा इस्राएलियों के लिए विदायी होता है
उपद्रवि (Upadravi) 33:13
और अब यदि मुझ पर तेरे अनुग्रह की दृष्टि हो, तो मुझे अपनी गति समझा दे, जिससे जब मैं तेरा ज्ञान पाऊँ तब तेरे अनुग्रह की दृष्टि मुझ पर बनी रहे। फिर इसकी भी सुधि कर कि यह जाति तेरी प्रजा है।”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 33:12
और मूसा ने यहोवा से कहा, “सुन तू मुझसे कहता है, 'इन लोगों को ले चल;' परन्तु यह नहीं बताया कि तू मेरे संग किसको भेजेगा। तो भी तूने कहा है, 'तेरा नाम मेरे चित्त में बसा है, और तुझ पर मेरे अनुग्रह की दृष्टि है।'
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 33:14
यहोवा ने कहा, “मैं आप चलूँगा और तुझे विश्राम दूँगा।”