उपद्रवि (Upadravi) 33:14
मूसा इस्राएलियों के लिए विदायी होता है
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 33:13
और अब यदि मुझ पर तेरे अनुग्रह की दृष्टि हो, तो मुझे अपनी गति समझा दे, जिससे जब मैं तेरा ज्ञान पाऊँ तब तेरे अनुग्रह की दृष्टि मुझ पर बनी रहे। फिर इसकी भी सुधि कर कि यह जाति तेरी प्रजा है।”
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 33:15
उसने उससे कहा, “यदि तू आप न चले, तो हमें यहाँ से आगे न ले जा।