पूरा अध्याय पढ़ें
उसने उससे कहा, “यदि तू आप न चले, तो हमें यहाँ से आगे न ले जा।
यहोवा ने कहा, “मैं आप चलूँगा और तुझे विश्राम दूँगा।”
यह कैसे जाना जाए कि तेरे अनुग्रह की दृष्टि मुझ पर और अपनी प्रजा पर है? क्या इससे नहीं कि तू हमारे संग-संग चले, जिससे मैं और तेरी प्रजा के लोग पृथ्वी भर के सब लोगों से अलग ठहरें?”