उपद्रवि (Upadravi) 5:17
फिरऔन इस्राएलीयों को जाने नहीं देना चाहता।
उपद्रवि (Upadravi) 5:17

फ़िरौन ने कहा, “तुम आलसी हो, आलसी; इसी कारण कहते हो कि हमें यहोवा के लिये बलिदान करने को जाने दे।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 5:16
तेरे दासों को पुआल तो दिया ही नहीं जाता और वे हम से कहते रहते हैं, 'ईटें बनाओ, ईटें बनाओ,' और तेरे दासों ने भी मार खाई है; परन्तु दोष तेरे ही लोगों का है।”
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 5:18
अब जाकर अपना काम करो; और पुआल तुमको नहीं दिया जाएगा, परन्तु ईटों की गिनती पूरी करनी पड़ेगी।”