उपद्रवि (Upadravi) 5:18
फिरऔन इस्राएलीयों को जाने नहीं देना चाहता।
उपद्रवि (Upadravi) 5:18
अब जाकर अपना काम करो; और पुआल तुमको नहीं दिया जाएगा, परन्तु ईटों की गिनती पूरी करनी पड़ेगी।”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 5:17
फ़िरौन ने कहा, “तुम आलसी हो, आलसी; इसी कारण कहते हो कि हमें यहोवा के लिये बलिदान करने को जाने दे।
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 5:19
जब इस्राएलियों के सरदारों ने यह बात सुनी कि उनकी ईटों की गिनती न घटेगी, और प्रतिदिन उतना ही काम पूरा करना पड़ेगा, तब वे जान गए कि उनके संकट के दिन आ गए हैं।