उपद्रवि (Upadravi) 7:10
पहला विपदा: नील नदी का रक्तबाद.
उपद्रवि (Upadravi) 7:10
तब मूसा और हारून ने फ़िरौन के पास जाकर यहोवा की आज्ञा के अनुसार किया; और जब हारून ने अपनी लाठी को फ़िरौन और उसके कर्मचारियों के सामने डाल दिया, तब वह अजगर बन गया।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 7:9
“जब फ़िरौन तुम से कहे, 'अपने प्रमाण का कोई चमत्कार दिखाओ,' तब तू हारून से कहना, 'अपनी लाठी को लेकर फ़िरौन के सामने डाल दे, कि वह अजगर बन जाए'।”
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 7:11
तब फ़िरौन ने पंडितों और टोनहा करनेवालों को बुलवाया; और मिस्र के जादूगरों ने आकर अपने-अपने तंत्र-मंत्र से वैसा ही किया।