उपद्रवि (Upadravi) 9:11
पांचवा, छटठा और सातवा प्लेग: पशु, फोड़े और बारिश।
उपद्रवि (Upadravi) 9:11
उन फोड़ों के कारण जादूगर मूसा के सामने खड़े न रह सके, क्योंकि वे फोड़े जैसे सब मिस्रियों के वैसे ही जादूगरों के भी निकले थे।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 9:10
इसलिए वे भट्ठी में की राख लेकर फ़िरौन के सामने खड़े हुए, और मूसा ने उसे आकाश की ओर उड़ा दिया, और वह मनुष्यों और पशुओं दोनों पर फफोले और फोड़े बन गई।
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 9:12
तब यहोवा ने फ़िरौन के मन को कठोर कर दिया, और जैसा यहोवा ने मूसा से कहा था, उसने उसकी न सुनी।