उपद्रवि (Upadravi) 9:12
पांचवा, छटठा और सातवा प्लेग: पशु, फोड़े और बारिश।
उपद्रवि (Upadravi) 9:12

तब यहोवा ने फ़िरौन के मन को कठोर कर दिया, और जैसा यहोवा ने मूसा से कहा था, उसने उसकी न सुनी।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 9:11
उन फोड़ों के कारण जादूगर मूसा के सामने खड़े न रह सके, क्योंकि वे फोड़े जैसे सब मिस्रियों के वैसे ही जादूगरों के भी निकले थे।
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 9:13
फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “सवेरे उठकर फ़िरौन के सामने खड़ा हो, और उससे कह, 'इब्रियों का परमेश्वर यहोवा इस प्रकार कहता है, कि मेरी प्रजा के लोगों को जाने दे, कि वे मेरी उपासना करें।