यहेजकेल 11:15
भगवान का वादा नवीन स्थापना का
यहेजकेल 11:15
“हे मनुष्य के सन्तान, यरूशलेम के निवासियों ने तेरे निकट भाइयों से वरन् इस्राएल के सारे घराने से भी कहा है कि 'तुम यहोवा के पास से दूर हो जाओ; यह देश हमारे ही अधिकार में दिया गया है।'
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यहेजकेल 11:14
तब यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा,
अगली आयत
यहेजकेल 11:16
परन्तु तू उनसे कह, 'प्रभु यहोवा यह कहता है कि मैंने तुमको दूर-दूर की जातियों में बसाया और देश-देश में तितर-बितर कर दिया तो है, तो भी जिन देशों में तुम आए हुए हो, उनमें मैं स्वयं तुम्हारे लिये थोड़े दिन तक पवित्रस्थान ठहरूँगा।'