उत्पत्ति 28:7
याकूब की सीढ़ी और भगवान के साथ निर्मित समुझौता
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उत्पत्ति 28:6
जब एसाव को पता चला कि इसहाक ने याकूब को आशीर्वाद देकर पद्दनराम भेज दिया, कि वह वहीं से पत्नी लाए, और उसको आशीर्वाद देने के समय यह आज्ञा भी दी, “तू किसी कनानी लड़की को ब्याह न लेना,”
अगली आयत
उत्पत्ति 28:8
तब एसाव यह सब देखकर और यह भी सोचकर कि कनानी लड़कियाँ मेरे पिता इसहाक को बुरी लगती हैं,