उत्पत्ति 31:44
जेकब का लाबान से भागना
उत्पत्ति 31:44
अब आ, मैं और तू दोनों आपस में वाचा बाँधें, और वह मेरे और तेरे बीच साक्षी ठहरी रहे।”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उत्पत्ति 31:43
लाबान ने याकूब से कहा, “ये बेटियाँ तो मेरी ही हैं, और ये पुत्र भी मेरे ही हैं, और ये भेड़-बकरियाँ भी मेरे ही हैं, और जो कुछ तुझे देख पड़ता है वह सब मेरा ही है परन्तु अब मैं अपनी इन बेटियों और इनकी सन्तान से क्या कर सकता हूँ?
अगली आयत
उत्पत्ति 31:45
तब याकूब ने एक पत्थर लेकर उसका खम्भा खड़ा किया।