उत्पत्ति 37:11
जोसेफ के सपने और उसके भाईयों की ईर्ष्य।
उत्पत्ति 37:11
उसके भाई तो उससे डाह करते थे; पर उसके पिता ने उसके उस वचन को स्मरण रखा।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उत्पत्ति 37:10
यह स्वप्न का उसने अपने पिता, और भाइयों से वर्णन किया; तब उसके पिता ने उसको डाँटकर कहा, “यह कैसा स्वप्न है जो तूने देखा है? क्या सचमुच मैं और तेरी माता और तेरे भाई सब जाकर तेरे आगे भूमि पर गिरकर दण्डवत् करेंगे?”
अगली आयत
उत्पत्ति 37:12
उसके भाई अपने पिता की भेड़-बकरियों को चराने के लिये शेकेम को गए।