उत्पत्ति 37:6
जोसेफ के सपने और उसके भाईयों की ईर्ष्य।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उत्पत्ति 37:5
यूसुफ ने एक स्वप्न देखा, और अपने भाइयों से उसका वर्णन किया; तब वे उससे और भी द्वेष करने लगे।
अगली आयत
उत्पत्ति 37:7
हम लोग खेत में पूले बाँध रहे हैं, और क्या देखता हूँ कि मेरा पूला उठकर सीधा खड़ा हो गया; तब तुम्हारे पूलों ने मेरे पूले को चारों तरफ से घेर लिया और उसे दण्डवत् किया।”