उत्पत्ति 39:15
जोसेफ और पोटीफर की पत्नी
उत्पत्ति 39:15
और मेरी बड़ी चिल्लाहट सुनकर वह अपना वस्त्र मेरे पास छोड़कर भागा, और बाहर निकल गया।”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उत्पत्ति 39:14
उस स्त्री ने अपने घर के सेवकों को बुलाकर कहा, “देखो, वह एक इब्री मनुष्य को हमारा तिरस्कार करने के लिये हमारे पास ले आया है। वह तो मेरे साथ सोने के मतलब से मेरे पास अन्दर आया था और मैं ऊँचे स्वर से चिल्ला उठी।
अगली आयत
उत्पत्ति 39:16
और वह उसका वस्त्र उसके स्वामी के घर आने तक अपने पास रखे रही।