उत्पत्ति 42:14
यूसुफ के भाइयों के लिए खाने के लिए मिसर आए।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उत्पत्ति 42:13
उन्होंने कहा, “हम तेरे दास बारह भाई हैं, और कनान देशवासी एक ही पुरुष के पुत्र हैं, और छोटा इस समय हमारे पिता के पास है, और एक जाता रहा।”
अगली आयत
उत्पत्ति 42:15
अतः इसी रीति से तुम परखे जाओगे, फ़िरौन के जीवन की शपथ, जब तक तुम्हारा छोटा भाई यहाँ न आए तब तक तुम यहाँ से न निकलने पाओगे।