उत्पत्ति 42:26
यूसुफ के भाइयों के लिए खाने के लिए मिसर आए।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उत्पत्ति 42:25
तब यूसुफ ने आज्ञा दी, कि उनके बोरे अन्न से भरो और एक-एक जन के बोरे में उसके रुपये को भी रख दो, फिर उनको मार्ग के लिये भोजनवस्तु दो। अतः उनके साथ ऐसा ही किया गया।
अगली आयत
उत्पत्ति 42:27
सराय में जब एक ने अपने गदहे को चारा देने के लिये अपना बोरा खोला, तब उसका रुपया बोरे के मुँह पर रखा हुआ दिखलाई पड़ा।