उत्पत्ति 43:4
यूसुफ के भाइयों की वापसी बेंजामिन के साथ इजीप्ट।
उत्पत्ति 43:4
इसलिए यदि तू हमारे भाई को हमारे संग भेजे, तब तो हम जाकर तेरे लिये भोजनवस्तु मोल ले आएँगे;
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उत्पत्ति 43:3
तब यहूदा ने उससे कहा, “उस पुरुष ने हमको चेतावनी देकर कहा, 'यदि तुम्हारा भाई तुम्हारे संग न आए, तो तुम मेरे सम्मुख न आने पाओगे।'
अगली आयत
उत्पत्ति 43:5
परन्तु यदि तू उसको न भेजे, तो हम न जाएँगे, क्योंकि उस पुरुष ने हम से कहा, 'यदि तुम्हारा भाई तुम्हारे संग न हो, तो तुम मेरे सम्मुख न आने पाओगे'।”