उत्पत्ति 50:9
जोसेफ की अंतिम यात्रा जेकब को दफनाने के लिए।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उत्पत्ति 50:8
और यूसुफ के घर के सब लोग, और उसके भाई, और उसके पिता के घर के सब लोग भी संग गए; पर वे अपने बाल-बच्चों, और भेड़-बकरियों, और गाय-बैलों को गोशेन देश में छोड़ गए।
अगली आयत
उत्पत्ति 50:10
जब वे आताद के खलिहान तक, जो यरदन नदी के पार है, पहुँचे, तब वहाँ अत्यन्त भारी विलाप किया, और यूसुफ ने अपने पिता के लिये सात दिन का विलाप कराया।