पूरा अध्याय पढ़ें
सारी जातियाँ उसके सामने कुछ नहीं हैं, वे उसकी दृष्टि में लेश और शून्य से भी घट ठहरीं हैं।
लबानोन भी ईंधन के लिये थोड़ा होगा और उसमें के जीव-जन्तु होमबलि के लिये बस न होंगे।
तुम परमेश्वर को किसके समान बताओगे और उसकी उपमा किससे दोगे?