पूरा अध्याय पढ़ें
तुम परमेश्वर को किसके समान बताओगे और उसकी उपमा किससे दोगे?
सारी जातियाँ उसके सामने कुछ नहीं हैं, वे उसकी दृष्टि में लेश और शून्य से भी घट ठहरीं हैं।
मूरत! कारीगर ढालता है, सुनार उसको सोने से मढ़ता और उसके लिये चाँदी की साँकलें ढालकर बनाता है।