मार्क ग्रंथ 6:49
यीशु द्वादश प्रेरितों को भेजते हैं
मार्क ग्रंथ 6:49
परन्तु उन्होंने उसे झील पर चलते देखकर समझा, कि भूत है, और चिल्ला उठे,
आसन्न आयतें
पिछली आयत
मार्क ग्रंथ 6:48
और जब उसने देखा, कि वे खेते-खेते घबरा गए हैं, क्योंकि हवा उनके विरुद्ध थी, तो रात के चौथे पहर के निकट वह झील पर चलते हुए उनके पास आया; और उनसे आगे निकल जाना चाहता था।
अगली आयत
मार्क ग्रंथ 6:50
क्योंकि सब उसे देखकर घबरा गए थे। पर उसने तुरन्त उनसे बातें की और कहा, “धैर्य रखो : मैं हूँ; डरो मत।”