मार्क ग्रंथ 6:55
यीशु द्वादश प्रेरितों को भेजते हैं
मार्क ग्रंथ 6:55
आस-पास के सारे देश में दौड़े, और बीमारों को खाटों पर डालकर, जहाँ-जहाँ समाचार पाया कि वह है, वहाँ-वहाँ लिए फिरे।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
मार्क ग्रंथ 6:54
और जब वे नाव पर से उतरे, तो लोग तुरन्त उसको पहचान कर,
अगली आयत
मार्क ग्रंथ 6:56
और जहाँ कहीं वह गाँवों, नगरों, या बस्तियों में जाता था, तो लोग बीमारों को बाजारों में रखकर उससे विनती करते थे, कि वह उन्हें अपने वस्त्र के आँचल ही को छू लेने दे: और जितने उसे छूते थे, सब चंगे हो जाते थे।