पूरा अध्याय पढ़ें
चेले यह सुनकर मुँह के बल गिर गए और अत्यन्त डर गए।
वह बोल ही रहा था, कि एक उजले बादल ने उन्हें छा लिया, और उस बादल में से यह शब्द निकला, “यह मेरा प्रिय पुत्र है, जिससे मैं प्रसन्न हूँ: इसकी सुनो।”
यीशु ने पास आकर उन्हें छुआ, और कहा, “उठो, डरो मत।”