पूरा अध्याय पढ़ें
यीशु ने पास आकर उन्हें छुआ, और कहा, “उठो, डरो मत।”
चेले यह सुनकर मुँह के बल गिर गए और अत्यन्त डर गए।
तब उन्होंने अपनी आँखें उठाकर यीशु को छोड़ और किसी को न देखा।