पूरा अध्याय पढ़ें
स्वार्थ या मिथ्यागर्व के लिये कुछ न करो, पर दीनता से एक दूसरे को अपने से अच्छा समझो।
तो मेरा यह आनन्द पूरा करो कि एक मन रहो और एक ही प्रेम, एक ही चित्त, और एक ही मनसा रखो।
हर एक अपनी ही हित की नहीं, वरन् दूसरों के हित की भी चिन्ता करे।