पूरा अध्याय पढ़ें
तो भी तुम ने भला किया कि मेरे क्लेश में मेरे सहभागी हुए।
जो मुझे सामर्थ्य देता है उसमें मैं सब कुछ कर सकता हूँ।
हे फिलिप्पियों, तुम आप भी जानते हो कि सुसमाचार प्रचार के आरम्भ में जब मैंने मकिदुनिया से कूच किया तब तुम्हें छोड़ और किसी कलीसिया ने लेने-देने के विषय में मेरी सहायता नहीं की।