भजन - Bhajan 7
भगवान हमारा संरक्षक है
पंसल्म 7 में, दाऊद भगवान से सुरक्षा के लिए चिल्लाता है जिन दुश्मनों ने उसका पीछा किया है। वह भगवान के धर्मपरायण न्याय में भरोसा करता है और उससे प्रार्थना करता है कि उसे उन लोगों से बचाए जो उसे क्षति पहुंचाने का इरादा रखते हैं। दाऊद भगवान की महिमा करता है, उसे एकमात्र आश्रय और शक्ति मानता है।
1हे मेरे परमेश्वर यहोवा, मैं तुझमें शरण लेता हुँ;
2ऐसा न हो कि वे मुझ को सिंह के समान
3हे मेरे परमेश्वर यहोवा, यदि मैंने यह किया हो,
4यदि मैंने अपने मेल रखनेवालों से भलाई के बदले बुराई की हो,
5तो शत्रु मेरे प्राण का पीछा करके मुझे आ पकड़े,
6हे यहोवा अपने क्रोध में उठ;
7देश-देश के लोग तेरे चारों ओर इकट्ठे हुए है;
8यहोवा जाति-जाति का न्याय करता है;
9भला हो कि दुष्टों की बुराई का अन्त हो जाए, परन्तु धर्म को तू स्थिर कर;
10मेरी ढाल परमेश्वर के हाथ में है,
11परमेश्वर धर्मी और न्यायी है,
12यदि मनुष्य मन न फिराए तो वह अपनी तलवार पर सान चढ़ाएगा;
13और उस मनुष्य के लिये उसने मृत्यु के हथियार तैयार कर लिए हैं:
14देख दुष्ट को अनर्थ काम की पीड़ाएँ हो रही हैं,
15उसने गड्ढे खोदकर उसे गहरा किया,
16उसका उत्पात पलटकर उसी के सिर पर पड़ेगा;
17मैं यहोवा के धर्म के अनुसार उसका धन्यवाद करूँगा,