प्रकटिकरण 13:14

समुंदर से निकली हुई जानवर और पृथ्वी से निकली हुई जानवर

प्रकटिकरण 13:14

पूरा अध्याय पढ़ें

उन चिन्हों के कारण जिन्हें उस पशु के सामने दिखाने का अधिकार उसे दिया गया था; वह पृथ्वी के रहनेवालों को इस प्रकार भरमाता था, कि पृथ्वी के रहनेवालों से कहता था कि जिस पशु को तलवार लगी थी, वह जी गया है, उसकी मूर्ति बनाओ।