ज़खरिया (Zechariah) 4:2
दीपकस्तम्भ और जैतून के पेड़ों की एक दृष्टि
ज़खरिया (Zechariah) 4:2
और उसने मुझसे पूछा, “तुझे क्या दिखाई पड़ता है?” मैंने कहा, “एक दीवट है, जो सम्पूर्ण सोने की है, और उसका कटोरा उसकी चोटी पर है, और उस पर उसके सात दीपक हैं; जिनके ऊपर बत्ती के लिये सात-सात नालियाँ हैं।