उत्पत्ति 24:28
इज़क के लिए पत्नी की खोज में इब्राहीम का सेवक
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उत्पत्ति 24:27
“धन्य है मेरे स्वामी अब्राहम का परमेश्वर यहोवा, जिसने अपनी करुणा और सच्चाई को मेरे स्वामी पर से हटा नहीं लिया: यहोवा ने मुझको ठीक मार्ग पर चलाकर मेरे स्वामी के भाई-बन्धुओं के घर पर पहुँचा दिया है।”
अगली आयत
उत्पत्ति 24:29
तब लाबान जो रिबका का भाई था, बाहर कुएँ के निकट उस पुरुष के पास दौड़ा गया।